Data Patterns Q4 Result : डेटा पैटर्न लिमिटेड ने शनिवार को अहम बैठक आयोजित की। इस दौरान कंपनी ने BSE एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कम्पनी का नेट प्रॉफिट 71 करोड़ रुपए रहा। रेवेन्यू 182 करोड़ रुपए रहा। साथ ही कम्पनी के बोर्ड मेंबर्स ने 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 6.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
Data Patterns Q4 Result
डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Data Patterns (India) Ltd ने 18 मई शनिवार को वित्तीय वर्ष 2024 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए है। इसके साथ ही शेयरधारकों के लिए तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है। कम्पनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 182 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 185 करोड़ रुपए था। वहीं कम्पनी का नेट प्रॉफिट में 29 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई दी है।
इस तिमाही में नेट प्रॉफिट 71 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले यह 55 करोड़ रुपए था। EBITDA मार्जिन 39.5 प्रतिशत से बढ़कर 51.1 प्रतिशत हो गया है। साथ ही कम्पनी 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 6.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बताया कि इस डिविडेंड का भुगतान पात्र शेयरधारकों को 29 अगस्त 2024 या उससे पहले किया जाएगा।