Gujarat Industries Power Co Q4 Result : बीते शनिवार को gujarat industries power company limited (gipcl) ने वित्त वर्ष 2024 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं साथ ही कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड के रूप में तोहफा देने का भी जिक्र किया है। सालाना आधार पर कम्पनी के टोटल इनकम में गिरावट देखने को मिली है वहीं सालाना आधार पर कम्पनी का नेट प्रॉफिट में हल्की उछाल देखने को मिली है।
Gujarat Industries Power Co Q4 Result
पावर सेक्टर की कम्पनी Gujarat Industries Power ने अपनी मार्च तिमाही का नतीजे पेश किये हैं। कम्पनी का रेवेन्यू फ्रॉम ओप्रशन 372 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 424 करोड़ रुपए था। कम्पनी का टोटल इनकम 389 करोड़ रुपए रहा जो कि एक साल पहले समान अवधि में 433 करोड़ रुपए था। वहीं कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के लिए 66 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 65 करोड़ रुपए था। साथ ही कम्पनी के मेंबर्स ने निवेशकों के लिए 3.95 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा भी की है।