Bharti Airtel Q4 result : भारती एयरटेल ने अपनी तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 31 फीसदी गिरा है। वहीं मुनाफे में तिमाही दर तिमाही के आधार पर 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि मुनाफे का आंकड़ा बाजार के अनुमानों से बेहतर रहा है। साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 8 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
Bharti Airtel Q4 result
भारती एयरटेल ने मंगलवार यानी 14 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बताया कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31% घटकर 2,072 करोड़ रुपये रह गया जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 3,006 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। ऑपरेशनल रेवन्यू 4% बढ़कर 37,599 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 36,009 करोड़ रुपये था।
मार्च तिमाही के दौरान EBITDA पिछले साल की समान तिमाही के 18,807 करोड़ रुपये के मुकाबले 4% सालाना आधार पर बढ़कर 19,590 करोड़ रुपये हो गया। एबिटडा मार्जिन 52.1 फीसदी पर रहा जो कि एक साल पहले 52.2 फीसदी पर था। इसी के साथ बोर्ड ने 8 रुपये के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया।