Eicher Motors Q4 results : बीते दिन कम्पनी ने वित्त वर्ष 2024 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी के टोटल इनकम और नेट प्रॉफिट दोनों में सलाना आधार पर बढ़ोतरी देखी गयी। एबिटडा अनुमान से कम रहा हालांकि अंतर बेहद कम था। मार्जिन अनुमान से कुछ बेहतर रहे। वहीं कम्पनी के बोर्ड मेंबर्स ने निवेशकों के लिए ₹51 प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान भी किया है।
Eicher Motors Q4 results
आयशर मोटर्स ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। साल दर साल के आधार पर कम्पनी का टोटल इनकम 11 प्रतिशत के साथ बढ़ा वहीं कम्पनी के नेट प्रॉफिट 32 प्रतिशत के साथ बढ़ा। मार्च तिमाही के कम्पनी का स्टैंडलोंन टोटल इनकम 4,499.55 करोड़ रुपए रहा जो कि एक साल पहले समान तिमाही में 4,033.90 करोड़ रुपए था। कम्पनी का स्टैंडलोंन नेट प्रॉफिट 983.31 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 746.86 करोड़ रुपए था।
एबिटडा 22.3 फीसदी बढ़कर 1155.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है जबकि एक साल पहले कंपनी के एबिटडा 945 करोड़ रुपये पर थे। एबिटडा अनुमान से कम रहा हलांकि अंतर बेहद कम हैं। वहीं मार्जिन पिछले साल के मुकाबले 24.9 फीसदी से बढ़कर 27.6 फीसदी पर पहुंच गए हैं।
कंपनी ने नतीजों के साथ ही ₹51 प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि शेयर धारकों की मंजूरी के बाद डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।