IDBI Bank Q4 result : नेट प्रॉफिट में 44 % की बढ़ोतरी , डिविडेंड का भी ऐलान | IDBI Bank Q4 result in Hindi

IDBI Bank Q4 result : सालाना आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 44 फीसदी बढ़ा है  वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम यानी NII में 12 फीसदी का उछाल आया है। चौथी तिमाही में IDBI Bank का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 4.69 फीसदी से घटकर 4.53 पर रहा। 31 मार्च 2024 तक आईडीबीआई बैंक की कुल जमा राशि बढ़कर 2,77,657 करोड़  रुपए हो गई, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 2,55,490 करोड़ रुपए थी। 
IDBI Bank Q4 result
IDBI Bank Q4 result : कम्पनी ने मार्च तिमाही के रिजल्ट बीते शनिवार को जारी किये।

IDBI Bank Q4 result

प्राइवेट सेक्टर बैंक आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। सालाना आधार पर बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 1,628.5 करोड़ रुपए रहा , जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के 1,133.4 करोड़ रुपए से लगभग 44% अधिक है। । वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम यानी NII में 12 फीसदी का उछाल आया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक के NPA में गिरावट आई है। मार्च तिमाही में बैंक के ग्रॉस एनपीए घटकर 4.53 फीसदी पर रहा। मार्च तिमाही के अंत तक बैंक के कुल डिपॉजिट बढ़कर 2,77,657 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले 2,55,490 करोड़ रुपये था।

IDBI Bank Q4 results, Dividend: डिविडेंड का ऐलान

कम्पनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 15 फीसदी यानी 1.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

IDBI Bank Share Price History

कम्पनी का शेयर प्राइस पिछले 6 महीनो में 43 प्रतिशत का रिटर्न दिया है वहीं पिछले एक साल में 68 प्रतिशत चढ़ा है। 5 सालों में 140% चढ़ा है। 52 वीक हाई 98 रुपए और 52 वीक लो 52 रुपए है और करंट मार्किट प्राइस 89 रुपए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top