Titan Q4 Result : नेट प्रॉफिट में 7% की वृद्धि , डिविडेंड का भी ऐलान | Titan company Q4 Result in Hindi

Titan Q4 Result : दिग्गज कंपनी टाइटन ने फाइनेंसियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। साथ ही कंपनी ने 1100 प्रतिशत  डिविडेंड का भी ऐलान किया है। 
Titan Q4 Result
Titan Q4 Result : शुक्रवार को कम्पनी ने अपने Q4 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Titan Q4 Result

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने अपने मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के प्रॉफिट और इनकम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 786 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले इस तिमाही में 734 करोड़ रुपये पर था। कंपनी के मुनाफे में यह वृद्धि करीब 7 प्रतिशत की है। कंपनी की आय की बात करें तो यह साल दर साल 9,704 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,257 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

मार्च तिमाही में कंपनी ने 1,109 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,044 करोड़ रुपये पर था यानि कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 10.8 फीसदी से घटकर 9.9 फीसदी पर आ गया है।

डिविडेंड का भी हुआ ऐलान

कंपनी का डिविडेंड ट्रैक रिपोर्ट अच्छा है और पिछले 5 सालों से कंपनी ने लगातार डिविडेडं घोषित किया है। कम्पनी ने shareholders के लिए 11 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top