RAILTEL Q4 RESULT : रेलटेल ने अपने मार्च तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी की नेट प्रॉफिट बढ़कर 77.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है वहीं कम्पनी का ऑपरेशनल प्रॉफिट में 19 फीसदी की वृद्धि दिखाई दी।
RAILTEL Q4 RESULT
रेलटेल (Railtel) ने अपने अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। फाइनेंसियल ईयर 2024 की मार्च तिमाही में कंपनी की नेट प्रॉफिट बढ़कर 77.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 75.2 करोड़ रुपये पर था। कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी 3 प्रतिशत की है। जानकारी के मुताबिक , मार्च में समाप्त तिमाही में कंपनी की आय साल दर साल 697.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 832.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 19.3% वृद्धि के साथ 116.5 करोड़ रुपए रहा। मार्जिन 14% पर फ्लैट रहा। EPS 2.42 रुपए रहा जो एक साल पहले 2.34 रुपए और दिसंबर तिमाही में 1.94 रुपए था।