ADANI POWER Q4 RESULT : भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर प्रोड्यूसर कंपनी अदाणी पावर (Adani Power) ने 1 मई को वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए। रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 10,242.06 करोड़ रुपये से 30 फीसदी बढ़कर 13,363.69 करोड़ रुपये हो गया। लेकिन नेट प्रॉफिट में 48 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी।
ADANI POWER Q4 RESULT
एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान 2,737.24 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) के मुकाबले 47.8 फीसदी कम है। पिछले साल की मार्च तिमाही के दौरान कंपनी को 5,242.48 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4Fy24) के दौरान कम्पनी का रेवेन्यू 30.47 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने Q4FY24 में 13,363.69 करोड़ रुपये का ऑपरेशन से रेवेन्यू दर्ज किया जबकि, Q4FY23 में यह 10,242.06 करोड़ रुपये रहा था।
मार्च तिमाही में कंपनी को कुल इनकम 13,881.52 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले समान तिमाही में 10,795.32 करोड़ रुपये रही थी।
वहीं बात करें अगर Total expenses की बात करें तो चौथी तिमाही में कंपनी ने 10,323.58 करोड़ रुपये खर्च किए , जो कि पिछले साल की समान तिमाही के 9,897.60 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.30 फीसदी ज्यादा है।
31 मार्च तक कम्पनी का कुल कर्ज एक साल पहले के 39,434 करोड़ रुपए से घटकर 26,545 करोड़ रुपए हो गया है।