TRENT Q4 RESULTS : मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट में 1484% का शानदार उछाल , साथ ही डिविडेंड का ऐलान | TRENT Q4 RESULTS in hindi

TRENT Q4 RESULTS : ट्रेंट का  नेट प्रॉफिट  बढ़कर 1,435.82 करोड़  हो गया, जो FY 2023 में 554.57 करोड़  था। 31 मार्च 2024 तक ट्रेंट के स्टोर पोटफोलियो में 232 वेस्टसाइड, 545 जूडियो और अन्य लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट के तहत 34 स्टोर थे।  डिविडेंड का भी ऐलान हुआ है। 
TRENT Q4 RESULTS
TRENT Q4 RESULTS

TRENT Q4 RESULTS

ट्रेंट लिमिटेड का FY24 की चौथी तिमाही में स्टेन्डलोन मुनाफा सालाना आधार पर 105 करोड़ रुपये से बढ़कर 654 करोड़ रहा । इनकम 2077 करोड़ से बढ़कर 3187 करोड़ (YOY) हो गई है।  मार्च 2024 तिमाही में ट्रेंट लिमिटेड का मार्जिन 10.2 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी (YOY) रहा है।

डिविडेंड का भी ऐलान

कंपनी बोर्ड ने 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 3.2 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड (320 %) को मंजूरी दे दी है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 22 मई 2024 है।

Trent Share price History

ट्रेंट का शेयर मंगलवार को कारोबारी सेशन में 7 फीसदी उछलकर 4669.95 रुपये पर था। यह स्‍टॉक का 52 वीक का नया हाई था। स्‍टॉक 52 वीक लो 1,368 रुपए है।  ट्रेंट लिमिटेड के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 230 % रिटर्न दिया है। 6 महीने में यह स्‍टॉक 112 फीसदी उछल चुका है। इस साल अब तक स्‍टॉक ने 50 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया। कंपनी का मार्केट कैप 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top