IREDA share : Navratna status मिलने से शेयर में जबरदस्त उछाल , पिछले 5 महीने में 205 % का रिटर्न | ireda share latest news in hindi

ireda share : 29 अप्रैल को ireda यानि Indian Renewable Energy Dev Agency Ltd के शेयर प्राइस  में करीब 11 फीसदी का उछाल देखा गया। जिसका कारण  कम्पनी का नवरत्न स्टेटस प्राप्त करना। 
ireda share latest news in hindi
ireda share : डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (Department of Public Enterprises) की ओर से इरेडा (IREDA Share) को ‘नवरत्न’ का दर्जा प्राप्त हुआ।

ireda share को मिला Navratna का दर्जा

Indian Renewable Energy Development Agency के शेयर में रॉकेट सी तेजी बनी हुई है। सोमवार को इरेडा का स्टॉक (IREDA Share Performance) 192 रुपये पर पहुंच गया था। शेयर में यह तेजी कंपनी के ‘नवरत्न’ का दर्जा हासिल करने के बाद आई थी । सोमवार को ही यह स्टॉक दोपहर 1 बजे तक 8 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दर्ज कर चुकाथा।
डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (Department of Public Enterprises) की ओर से इरेडा (IREDA Share) को ‘नवरत्न’ का दर्जा दिया गया। जिसके बाद से ही शेयर रॉकेट सी तेजी से भाग रहे थे।

यह भी बात ध्यान देने वाली होने चाहिए कि नवरत्न का दर्जा तब ही कम्पनी को दिया जाता है जब कम्पनी के पास पहले से ही मिनीरत्न का दर्जा प्राप्त हो और CPSE की सेडुल ए के तहत कम्पनी की लिस्टिंग हो। नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद उन्हें सेंट्रल अथॉरिटी से मंजूरी लिए बिना 1,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करने का अधिकार मिलता है।

IREDA SHARE Q4 RESULT

मार्च तिमाही के लिए इरेडा का नेट प्रॉफिट में 33 % की वृद्धि दिखा और ₹337 करोड़ रहा जो की एक साल पहले इसी तिमाही में ₹253.6 करोड़ था। कम्पनी का नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII ) 35 % बढ़ोतरी के साथ ₹481 करोड़ रहा जो की एक साल पहले समान तिमाही में ₹356.4 करोड़ था। FY24 मार्च तिमाही में कम्पनी का लोन बुक 26 % उछाल के ₹59698.11 करोड़ रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top