TATA CHEMICALS Q4 RESULTS : कम्पनी के नेट प्रॉफिट में नुकसान , डिविडेंड का ऐलान

TATA CHEMICALS Q4 RESULTS : 29 अप्रैल को टाटा केमिकल्स ने अपने मार्च तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। रेवेन्यू चौथी तिमाही में 21.1 फीसदी गिरकर 3,475 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 4,407 करोड़ रुपये था। लेकिन फिर भी कम्पनी ने डिविडेंड का एलान किया है …..

TATA CHEMICALS Q4 RESULTS
TATA CHEMICALS Q4 RESULTS : कम्पनी ने Q4 यानि मार्च तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है।


TATA CHEMICALS Q4 RESULTS

29 अप्रैल को टाटा केमिकल्स ने मार्च तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। तिमाही के दौरान कम्पनी ने 841 करोड़ का नेट लॉस दर्ज किया है। एक साल पहले कम्पनी का नेट मुनाफा इसी तिमाही में 692 करोड़ का था। सालाना आधार पर FY 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले FY 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की आमदनी भी गिरी है। आमदनी 4,407 करोड़ रुपये से घटकर 3,475 करोड़ रुपये पर आ गया है। EBITDA 965 करोड़ रुपये से घटकर 443 करोड़ रुपये पर आ गया है। EBITDA मार्जिन 21.9% से घटकर 12.8% पर आ गए हैं।

आगे कम्पनी कहा है कि यह लॉस मुख्य रूप से unfavorable मार्किट कंडीशन और यूरोप में सोडा ऐश की काम डिमांड के कारण है।

साथ ही कम्पनी ने 15 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है।

इसके अलावा बोर्ड बैठक में NCDs के जरिए 2000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी मिल गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top