ICICI BANK Q4 RESULT : आज यानि 27 अप्रैल को आईसीआईसीआई बैंक ने जनवरी-मार्च तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। कम्पनी का नेट प्रॉफिट ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 17 प्रतिशत बढ़कर 10,707 करोड़ पहुँच गया है जो कि बाजार के अनुमान से बेहतर है साथ ही कम्पनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी एलान किया है। इसलिए यह शेयर सोमवार के दिन निवेशकों इस पर नज़र बना के रख रख सकते हैं।
ICICI BANK Q4 RESULT
देश के लीडिंग प्राइवेट सेक्टर बैंकों में एक ICICI BANK का भी नाम आता है। आज के दिन कम्पनी ने अपनी मार्च तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है जो कि बाजार के अनुमानों से काफी बेहतर रिजल्ट है। मार्च तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 10,707 करोड़ रहा। सालाना आधार पर NII ₹17,666.8 करोड़ से बढ़कर ₹19,092.8 करोड़ पहुँचा।
नेट इंट्रेस्ट मार्जिन की बात करें तो 4.90 % से गिरकर 4.40 % पर आ गया। नेट NPA भी 0.44 % से घटकर 0.42 % पर आ गया। वहीं ग्रॉस NPA 2.81 % से गिरकर 2.16 % पर आ गया।
डिविडेंड का भी ऐलान
कम्पनी ने हर शेयर पर ₹10 रुपए का डिविडेंड का भी ऐलान किया है।