SBI CARD Q4 RESULT : बीते दिन एसबीआई कार्ड ने अपने मार्च तिमाही के रिजल्ट जारी किये हैं जो कि बाजार की अनुमानों से शानदार रिजल्ट जारी किये हैं। कंपनी का रेवेन्यू ऑप्रेशन से ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 15% वृद्धि के 4347.72 करोड़ पहुंच गया है .....
SBI CARD Q4 RESULT
Sbi Cards and Payment Services Limited ने 26 अप्रैल को मार्च तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। तिमाही के दौरान कम्पनी का रेवेन्यू ऑप्रेशन से 4347.72 करोड़ रहा जो की ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 15 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है वही पिछले साल इसी तिमाही में कम्पनी का रेवेन्यू 3762.16 करोड़ था। जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कम्पनी के नेट प्रॉफिट 662.37 करोड़ रहा जो की सालाना आधार पर 11 % की बढ़ोतरी है। कम्पनी का नेट प्रॉफिट एक साल पहले 596.47 करोड़ था।
आगे कम्पनी ने रिपोर्ट में बताया है , 31 मार्च 2024 तक Sbi Cards and Payment Services Limited का ग्रॉस NPA 2.76 % और नेट NPA 0.99 % है जबकि 31 मार्च 2023 तक कपनी का ग्रॉस NPA 2.35 % और नेट NPA 0.87 % था।
इसके अलावा 31 मार्च 2024 तक कम्पनी को 1766.64 करोड़ रुपए के लोन बैलेंस पर टोटल एक्सपेक्टेड क्रेडिट लॉस है जो कि 31 मार्च 2023 तक 1360.64 करोड़ था।
FY24 की चौथी तिमाही में इंट्रेस्ट इनकम 28 प्रतिशत बढ़कर 2,139 करोड़ रुपये हो गई। मार्च तिमाही में शुल्क और कमीशन आय 6 प्रतिशत बढ़कर 2,209 करोड़ रुपये हो गई।
वित्त वर्ष 2024 में कुल आय 22 प्रतिशत बढ़कर 17,484 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 14,286 करोड़ रुपये थी।