Indusind bank Q4 Result : इंडसइंड बैंक के मार्च तिमाही का प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 2349 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2043 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का ग्रॉस एनपीए बिना बदलाव के 1.92 फीसदी हो गया है। नेट एनपीए बिना बदलाव के 0.57 फीसदी (QoQ) है।
INDUSIND BANK Q4 RESULT
एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि Q4FY24 में उसका नेट प्रॉफिट 15 प्रतिशत बढ़कर 2,349 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) में यह 2,043 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के पास contingency fund को लेकर खर्च घटकर 950 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,030 करोड़ रुपये था।
मार्च 2024 के अंत में Capital Adequacy Ratio घटकर 17.23 फीसदी हो गया, जबकि एक साल पहले यह 17.86 फीसदी था।
डिविडेंड अनाउंसमेंट
कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि बोर्ड ने 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 16.50 रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है।
NPA में गिरावट
बैंक के एसेट में मार्च तिमाही में सुधार देखने को मिला। इसका GNPA (gross non-performing assets ) Q4FY23 के 1.98 फीसदी के मुकाबले घटकर 1.92 फीसदी हो गया।
नेट NPA की बात की जाए तो यह भी जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 0.57 फीसदी पर आ गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 0.59 फीसदी था।
पूरे वित्त वर्ष यानी FY24 में कैसी रही परफॉर्मेंस
इंडसइंड बैंक ने बताया कि 31 मार्च 2024 तक कंपनी ने 8,977 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बताया है , जो कि पिछले वित्तीय वर्ष (fy23) के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा है। FY23 में कंपनी ने 7,443 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
बैंक का NII FY24 में 17 फीसदी बढ़कर 20,616 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 17,592 करोड़ रुपये था। टोटल इनकम FY23 के 44,541 करोड़ रुपये के मुकाबले FY24 में बढ़कर 55,144 करोड़ रुपये हो गई है।