Bharti Hexacom IPO : FY25 के पहले सप्ताह में खुलेगा एयरटेल की कंपनी का आईपीओ , इन 10 कंपनी की होगी लिस्टिंग

Bharti Hexacom IPO : 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नएफाइनेंसियल ईयर 2025 के पहले वीक में सिर्फ एक आईपीओ खुलेगा जो की एयरटेल की सहयोगी कम्पनी है और 10 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी.

bharti hexacom

वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत 1 अप्रैल से हो रही है। भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम नए वित्त वर्ष का पहला आईपीओ लेकर आ रही है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ 3 अप्रैल को खुलेगी और 5 अप्रैल को क्लोज हो जाएगी। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 4275 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

Bharti Hexacom IPO share price Band

इस आईपीओ के तहत कंपनी कुल 7.5 करोड़ के शेयरों को ऑफर फॉर सेल के जरिये बेचने वाली वाली है। कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 542 रुपये से लेकर 570 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है।

 Bharti Hexacom Limited क्या करती है ?

Bharti Hexacom Limited एक संचार समाधान प्रोवाइडर है जो भारत में राजस्थान और पूर्वोत्तर दूरसंचार सर्कल में ग्राहकों को कंस्यूमर मोबाइल सेवाएं , फिक्स्ड-लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करता है । 31 दिसंबर, 2023 तक, कंपनी की उपस्थिति 486 सेन्सस शहरों में थी और दोनों सर्किलों में इसके कुल 27.1 मिलियन ग्राहक थे। इसकी ग्राहक बाजार हिस्सेदारी राजस्थान में 31 मार्च, 2021 तक 33.1% से बढ़कर 31 दिसंबर, 2023 तक 35.0% और इन्हीं तारीखों के बीच उत्तर पूर्व में 43.6% से बढ़कर 49.8% हो गई है। 31 दिसंबर, 2023 तक, कंपनी के वितरण नेटवर्क में 616 डिस्ट्रीब्यूटर्स और 89,454 रिटेल टचप्वाइंट शामिल थे।

कंपनी ने 26 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। ऐसे में रिटेल निवेशक कम से कम 26 शेयरों का एक लॉट यानी 14,820 रुपये निवेश कर सकते हैं। वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 1,92,660 रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

एयरटेल के पास भारती हेक्साकॉम में 70 फीसदी शेयर हैं और शेष 30 फीसदी हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है।

Financials of Bharti Hexacom Limited IPO (₹ crores)

FY टोटल एसेट टोटल रेवेन्यू प्रॉफिट आफ्टर टैक्स EBITDAEPS
March 31, 202115,003.504,704.30(1,033.90)1,137.30(20.68)
March 31, 202216,674.305,494.001,674.601,898.5033.49
March 31, 202318,252.906,719.20549.202,888.4010.98

Bharti Hexacom Limited IPO GMP

ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 570 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 6.49 % यानि 40 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

लिस्टिंग
एकमात्र आईपीओ के अलावा, स्ट्रीट पर अगले सप्ताह srm contractors सहित 10 लिस्टिंग देखने को मिलेंगी, जिनके इश्यू को 80 गुना से अधिक का मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top