HAL Share : अगले ट्रेडिंग सेशन में मार्केट खुलते ही HINDUSTAN AERONAUTICS के शेयर में निवेशक नज़र बना के रख सकते हैं। कम्पनी ने बाजार बंद होने के एक जानकरी दी है कि कम्पनी को एक इंटरनेशनल क्लाइंट द्वारा 23.37 MUSD यानि करीब 194 करोड़ का डील साइन किया है जो कि HAL Share के लिए पोस्टिव खबर है।
दरअसल कम्पनी ने फाइल एक्सचेंजिंग में बताया कि कंपनी ने गुयाना डिफेंस फोर्स के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। 2 Hindustan-228 कम्यूटर एयरक्राफ्ट के सप्लाई के साथ साथ Manufacturer Recommended List of Spares (MRLS) , ग्रैंड हैंडलिंग equipment /Ground Support Equipment, Training, Hand-holding के लिए डील साइन की गयी है।
HINDUSTAN AERONAUTICS Business
Hindustan Aeronautics Limited (HAL) भारत की पब्लिक सेक्टर एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी है जिसका मुख्यालय बेंगलोर में स्थित है। एचएएल दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े एयरोस्पेस और रक्षा निर्माताओं में से एक है।कम्पनी ने भारतीय वायु सेना के लिए Harlow PC-5, कर्टिस पी-36 हॉक और Vultee A-31 वेंजेंस के लाइसेंस प्राप्त उत्पादन के साथ 1942 की शुरुआत में विमान निर्माण शुरू किया था। वर्तमान समय में कम्पनी के पास 11 डेडिकेटेड R&D सेण्टर और इंडिया में फैली 4 प्रोडक्शन यूनिट्स के अंतर्गत 21 मैन्युफैक्चरिंग डिविज़न्स है | कंपनी का प्रबंधन भारत के राष्ट्रपति द्वारा रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से नियुक्त निदेशक मंडल द्वारा किया जाता है। कम्पनी द्वारा HF-24 Marut पहला फाइटर बॉम्बर था जिसे इंडिया में बनाया गया था।
HINDUSTAN AERONAUTICS Share price History
कम्पनी का शेयर प्राइस शुक्रवार को 1.5 फीसदी चढ़कर 3169 रुपए पर बंद हुआ। पिछले 1 साल में कम्पनी का शेयर प्राइस 152 % चढ़ा है वहीं पिछले 5 सालों में 790 % का तगड़ा रिटर्न दिया है।