railtel share में सोमवार को दिख सकता है बड़ी हलचल कम्पनी को state project Director बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट कॉउन्सिल के द्वारा 130 करोड़ का बड़ा आर्डर ………
रेलवे PSU स्टॉक्स के निवेशकों के लिए यह एक अच्छी खबर साबित हो सकती है। दरअसल RailTel corporation of India Ltd द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है की कंपनी को 130 करोड़ का आर्डर state project Director ( SPD ) Bihar Education Project Council द्वारा प्राप्त हुआ है।
Railtel corporation का इतिहास और बिज़नस मॉडल
भारतीय रेलवे (आईआर) शुरू में अपने नियंत्रण और प्रशासनिक संचार सर्किट के लिए पूरी तरह से दूरसंचार विभाग (अब BSNL ) पर निर्भर था। सर्किट दक्षता बढ़ाने के लिए, रेलवे ने 1970 के दशक की शुरुआत से Overhead टेलीफोन लाइनों, CARD केबल और माइक्रोवेव सिग्नलिंग के आधार पर अपनी संचार प्रणाली का निर्माण शुरू किया। 1983 में, रेलवे सुधार समिति ने एक समर्पित नेटवर्क के उपयोग के माध्यम से सुरक्षा, विश्वसनीयता, उपलब्धता और सेवाक्षमता प्रदान करने के लिए आईआर में ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) आधारित संचार शुरू करने का निर्णय लिया। DoT से स्वतंत्र एक नेटवर्क बनाने और मौजूदा माइक्रोवेव टेलीकॉम सिस्टम (जिनमें से 60% जीवन के अंत तक पहुँच चुके थे) को OFC से बदलने का निर्णय भी लिया गया।
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है जो ब्रॉडबैंड और वीपीएन सेवाएं प्रदान करता है। रेलटेल का गठन सितंबर 2000 में एक राष्ट्रव्यापी ब्रॉडबैंड, दूरसंचार और मल्टीमीडिया नेटवर्क बनाने और भारतीय रेलवे के ट्रेन नियंत्रण संचालन और सुरक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से किया गया था । रेलटेल का नेटवर्क देश भर के लगभग 5,000 स्टेशनों से होकर गुजरता है, जिसमें सभी प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र शामिल हैं।
Railtel Share Price History
हलांकि कम्पनी को शेयर बाजार में लिस्ट हुए जयदा साल नहीं हुए हैं फिर भी लिस्टिंग से अभी वर्तमान समय तक Railtel share ने अच्छा रिटर्न दिया। कम्पनी ने पिछले 1 साल में 242 % का रिटर्न दिया है। वहीं शेयर का 52 वीक हाई 491 रुपए है। और वर्तमान समय कम्पनी का शेयर प्राइस 352 रुपए है।