Solar industries को मिला 455 करोड़ का बड़ा ऑर्डर | solar industries share latest news in hindi

Solar industries share : डिफेंस सेक्टर की इस कम्पनी में मंगलवार को मार्केट खुलते ही भारी संख्या में निवेशक में शेयर खरीदने की होड़ लगी रह सकती है क्योंकि कम्पनी को इंटरनेशनल क्लाइंट द्वारा 455 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है यह खबर ओपन मार्केट में आई थी जिसके बाद शेयर में करीब 2 फीसदी उछाल देखने को मिली। हालांकि बाद में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिला ।

solar industries share
Solar industries share news

दरअसल आज यानि सोमवार को करीबन 2 बजे solar industries कम्पनी द्वारा Bse में एक एक्सचेंज फाइलिंग की गई जिसमें कहा गया है ” हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड को अगले 2 वर्षों के लिए डिफेंस प्रोडक्ट में उपयोग होनी वाली प्रोडक्ट का सप्लाई हेतु 455 करोड़ का ऑर्डर इंटरनेशनल क्लाइंट द्वारा प्राप्त हुआ है ।

solar industries share price history

अगर बात की जाए solar industries share की रिटर्न के बारे में तो कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दिया है । लिस्टिंग से वर्तमान समय तक कंपनी का स्टॉक प्राइज करीब 15900 % चढ़ा है । पिछले 5 सालों में कंपनी का स्टॉक प्राइस 645% चढ़ा है तो वहीं पिछले 1 साल में 102 % का रिटर्न दिया है ।

solar industries का कारोबार

सत्यनारायण नंदलाल नुवाल, सोलर ग्रुप 1995 में एक सिंगल साइट निर्माण कंपनी से आज विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त औद्योगिक विस्फोटक निर्माता के रूप में विकसित हुआ है।औद्योगिक विस्फोटक क्षेत्र में अपने वर्षों के अनुभव के आधार पर अपने व्यापक अनुभव, विशेषज्ञता और क्षमता के साथ, कंपनी ने रक्षा क्षेत्र में प्रवेश किया और गोला-बारूद के लिए दुनिया की सबसे एकीकृत सुविधाओं में से एक की स्थापना की ।

कंपनी की नवोन्मेषी बढ़त प्रतिभाशाली जनशक्ति और तकनीकी कौशल के रणनीतिक मिश्रण में निहित है। कंपनी स्थायी मूल्य बनाने के लिए अपने समृद्ध अनुभव पर भरोसा करती है और प्रभावशाली गति से उत्कृष्टता की ओर बढ़ने का इरादा रखती है । कंपनी मजबूत सर्वोत्तम अभ्यास नीतियों का एक व्यापक सूट लागू करती है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top