मंगलवार को PSU कंपनी BHEL यानी Bharat heavy Electricals limited ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी को एनटीपीसी (NTPC) द्वारा 9500 करोड़ से अधिक राशि की ऑर्डर मिली है । यह खबर मिलते निवेशक शेयर खरीदने टूट पड़े जिस कारण कंपनी का स्टॉक प्राइज में थोड़ी उछाल देखने को मिला लेकिन यह स्टॉक बुधवार को भी निवेशक के नजर में बना रह सकता है ।
दरअसल BHEL कंपनी द्वारा बताया गया है कि यह ऑर्डर कंपनी को उत्तर प्रदेश के सोनभद्रा जिले में सिंगरौली सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट स्टेज -iii (2×800 MW) सेटिंग अप करने के लिए एनटीपीसी कंपनी से मिला है । जिसका वैल्यू 9500 करोड़ से भी अधिक है ।
कम्पनी का कारोबार
BHEL यानी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड एक सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग और विनिर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है । आज भारत में ऊर्जा संबंधी मूलभूत संरचना क्षेत्र में विशालतम इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण उद्यम है। बीएचईएल की स्थापना हुए 5० वर्ष से अधिक समय बीत चुके है, जिसने भारत में देशी भारी विद्युत उपस्कर उद्योग को जन्म दिया।
BHEL company stock price history
कंपनी का स्टॉक प्राइज पिछले 5 सालों में 300 फीसदी चढ़ा है वहीं पिछले 1 साल में 259 % का रिटर्न दिया है । लिस्टिंग से अभी तक कम्पनी ने 1400 % से अधिक का रिटर्न दिया है । हालांकि स्टॉक प्राइज अभी अपने 52 वीक के हाई पर ट्रेड कर रहा है ।
डिस्क्लेमर : यह पोस्ट केवल शिक्षा और ज्ञान के उद्देश्य से है। कोई भी निर्णय लेने से पहले कृपया एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें या अपना स्वयं का शोध करें। हम किसी भी वित्तीय लाभ के साथ-साथ नुकसान के लिए भी जिम्मेदार नहीं होंगे। हम सेबी पंजीकृत नहीं हैं. शेयर बाज़ार बाजार जोखिम के अधीन है।