Madhav infra projects को मिला 20 करोड़ का आर्डर | Madhav infra projects Limited latest share news in hindi

आज यानि सोमवार को Madhav infra projects 5 फीसदी ऊपर जाके बंद हुआ । लेकिन बाजार बंद होने के बाद कंपनी के निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर आयी है। जिस कारण कम्पनी के शेयर प्राइस में मंगलवार के दिन उठा पटक देखें को मिल सकती है।

Madhav infra projects

दरसअल आज के दिन मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी को सागर जिला (MP ) में डिंपल पेट्रोल पंप के पास सागर बस्टैंड से सदर बाजार रोड के बीच बीना कटनी सेक्शन के किमी 1050/1-2 में लेवल क्रॉसिंग नंबर 25 के बदले में रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण कार्यालय से विभाग, सेतु निर्माण संभाग सागर (म.प्र.) 20 करोड़ का LoA प्राप्त हुआ है।

Madhav infra projects Ltd का कारोबार

Madhav Infra Projects Limited एक इंडियन बेस्ड कम्पनी है जो construction , development के साथ साथ infrastructure projects के operation और maintenance के बिज़नस में भी इनगेजेड है। कम्पनी power generation business , solar और hydro के बिज़नस में भी इंगेजेड है।

Madhav Infra Projects Limited share price history

इस पैनी स्टॉक ने पिछले एक साल में 170 फीसदी का रिटर्न दिया है तो वही पिछले 6 महीनो में 84 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालाँकि यह अभी अपने आल टाइम हाई प्राइस से 24 फीसदी नीचे 11 रूपये की भाव पर ट्रेड कर है।

डिस्क्लेमर : यह पोस्ट केवल शिक्षा और ज्ञान के उद्देश्य से है। कोई भी निर्णय लेने से पहले कृपया एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें या अपना स्वयं का शोध करें। हम किसी भी वित्तीय लाभ के साथ-साथ नुकसान के लिए भी जिम्मेदार नहीं होंगे। हम सेबी पंजीकृत नहीं हैं. शेयर बाज़ार बाजार जोखिम के अधीन है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top