Bonus Share : कम्पनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए जानकारी दी है कि योग्य शेयरहोल्डर्स को एक शेयर पर 3 बोनस शेयर दिया जायेगा।

आने वाले कुछ दिनों मे कई कंपनियों के कॉर्पोरेट एक्शन की एक्स डेट निकट आ रही है। इसमे से अधिकतर कंपनियां डिविडेंड देंगी वहीं 1 कंपनी बोनस देगी और 1 कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही हैं।
1 Share पर 3 Bonus Share
एक्सचेंज फाइलिंग में भेजी गयी जानकारी के मुताबिक V-Mart Retail के बोनस की एक्स डेट सोमवार 23 जून 2025 है।अर्थात शेयरहोल्डर को इस बोनस का फायदा उठाने का अगले हफ्ते आखिरी मौका है।
कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले 3 बोनस शेयर दे रही है यानि बोनस शेयर जारी होने के बाद शेयरहोल्डर्स का हर शेयर 4 शेयर में बदल जाएगा और कम्पनी का स्टॉक प्राइस भी उसी अनुपात में नीचे आ जाएगा।
इसके अलावा अन्य कम्पनी के स्टॉक्स भी हैं एक्स डेट नजदीक
Ajcon Global Services ने स्टॉक स्प्लिट का एलान किया है जिसकी एक्स डेट 20 जून 2025 को पड़ रही है।
बजाज फाइनेंस ने एक शेयर पर 4 बोनस शेयर देने का एलान किया है। कंपनी साथ ही एक शेयर को 2 शेयर में स्प्लिट करने जा रही है।