Protean eGov : कल शेयर बाजार बंद होने के बाद कम्पनी ने जानकारी दी कि कम्पनी को ₹100 करोड़ का बड़ा आर्डर मिला है , जिस कारण कम्पनी का शेयर आज एक्शन में दिख सकता है।

Protean eGov Tech Wins Order
Protean eGov Tech ने एक्सचेंज फाइलिंग में एक रिपोर्ट सबमिट किया जिसमे कम्पनी ने बताया है कि कम्पनी को एक न्य आर्डर प्राप्त हुआ है। यह आर्डर कम्पनी को RFP process द्वारा Bima Sugam India Federation से मिला है।
इस आर्डर के तहत कंपनी , बीमा सुगम मार्केटप्लेस, प्लेटफॉर्म इंटीग्रेशन और मार्केटप्लेस प्रोटोकॉल के एंड-टू-एंड विकास, कार्यान्वयन, समर्थन और रखरखाव के लिए टेक्नोलॉजी सोल्युशन प्रोवाइडर के रूप में काम करेगी।
आगे कम्पनी ने कहा है कि यह जुड़ाव भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) यात्रा में एक विश्वसनीय टेक्नोलॉजी भागीदार के रूप में प्रोटीन की भूमिका को और मजबूत करता है, जो राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण नागरिक-केंद्रित डिजिटल सिस्टम को सक्षम करने की हमारी विरासत पर आधारित है।