बीते दिन Railtel ने बताया कि कम्पनी को बिहार सरकार से बड़े आर्डर प्राप्त हुए हैं जिस कारण आज के ट्रेडिंग सत्र के दौरान RailTel के शेयर प्राइस में एक्शन दिख सकता है।

पिछले एक महीने में RailTel के शेयर प्राइस में करीब 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हलांकि पिछले दिन के ट्रेडिंग सत्र के दौरान शेयर में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट देखि गयी।
लेकिन नए खबरों के कारण , जिसमे कम्पनी ने नए आर्डर का जिक्र किया है , एक बार फिर Railtel के शेयर में एक्शन दिख सकता है।
RailTel bags Rs 243 crore work order from Bihar govt
एक्सचेंज फाइलिंग में कम्पनी ने कहा है कि कम्पनी को बिहार सरकार के State Project Director (Spd) Bihar Education Project Council (Bepc) एक ऑर्डर प्राप्त हुआ है , जिसका वैल्यू करीब 243 करोड़ रुपए है। इस आर्डर के तहत कम्पनी को क्लास 1 से क्लास 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए स्टूडेंट किट का सप्लाई करना है। यह आर्डर कम्पनी को अगस्त 2025 तक पूरा करना है।
इस आर्डर से पहले कम्पनी ने एक और आर्डर की जानकारी शेयर की थी जिसमे कम्पनी ने बताया कि Department Of Education Samagra Shiksha से करीब 15 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। इस आर्डर के तहत रेलटेल को हिमाचल प्रदेश के 5507 अलग अलग लोकेशन पर प्रिंटर्स व यूपीएस का सप्लाई करना है।