आज के ट्रेडिंग सत्र के अंतिम ऑवर में Bharat Electronics के शेयर प्राइस में लगभग 1 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल दिखा। कारण था कम्पनी द्वारा दिया गया जानकारी जिसमे कम्पनी ने बताया कि कम्पनी को नए आर्डर मिले हैं।

Bharat electronics secured additional orders
कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में एक रिपोर्ट सबमिट करते हुए बताया है कि कम्पनी को 537 करोड़ रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है।
कम्पनी ने रिपोर्ट में कहा है कि नवरत्न रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को 16 मई 2025 को अंतिम प्रकटीकरण के बाद से 537 करोड़ रुपये मूल्य के अतिरिक्त आर्डर प्राप्त हुए हैं।
प्राप्त किए गए प्रमुख आर्डर में संचार उपकरण, जहाज के लिए उन्नत कंपोज़िट संचार प्रणाली, जैमर, सॉफ्टवेयर, सिम्युलेटर उन्नयन, पुर्जे, परीक्षण रिग, सेवाएं आदि शामिल हैं।
Bharat electronics share price history
पिछले एक महीने में कम्पनी का शेयर 24 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं एक साल की अवधि के दौरान 52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है तो वहीं पिछले पांच के अवधि के दौरान 1486 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।