ASHOK LEYLAND को मिला 183 करोड़ का बड़ा आर्डर , शेयर दिख सकता है फोकस में ||

ASHOK LEYLAND : कम्पनी ने कल शेयर बाजार बंद होने के बाद एक जानकारी शेयर एक्सचेंज फाइलिंग में सबमिट की। जानकारी के अनुसार कम्पनी को न्य आर्डर मिला है। 
ASHOK LEYLAND

ASHOK LEYLAND Gets New Order

कम्पनी ने शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी देते हुए बताया है कि कम्पनी को एक नया आर्डर मिला है। यह ऑर्डर पूरी तरह से डोमेस्टिक है और इसे जून 2025 से दिसंबर 2025 के बीच एक्सेक्यूटेड किया जाना है। यह ऑर्डर एक स्टैंडर्ड टेंडर प्रक्रिया के बाद दिया गया था और इसमें customary commercial शर्तें शामिल हैं। अनुबंध के साथ कोई प्रतिकूल नियम या शर्तें जुड़ी नहीं हैं।

यह आर्डर कम्पनी को Tamil Nadu State Transport Corporation से प्राप्त हुआ है ,जिसका वैल्यू करीब ₹183.80 करोड़ रुपए है।

इस आर्डर के तहत Ashok Leyland को Tamil Nadu State Transport Corporation के लिए 543 भारत स्टेज VI (BSVI) डीजल चेसिस और पूरी तरह से निर्मित बसों की सप्लाई करना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top