Nuvama Wealth Q4 Result : बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे , जिस कारण आज इनके स्टॉक प्राइस में एक्शन मिल सकती है।

Nuvama Wealth Q4 Result
कम्पनी ने अपने तिमाही नतीजे के आंकड़ों में बताया है कि बीते मार्च तिमाही में कम्पनी का प्रॉफिट 255 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में यह सिर्फ 180 करोड़ रुपए था यानी साल दर साल के आधार पर प्रॉफिट में 42 प्रतिशत बढ़ी है।
बीते मार्च तिमाही में कम्पनी का रेवेन्यू 1120 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में यह 929 करोड़ रुपए था यानी साल दर साल के आधार पर रेवेन्यू में लगभग 21 प्रतिशत बढ़ी है।
Nuvama Wealth ने Q4 Result के साथ डिविडेंड देने की घोषणा भी की है। कम्पनी के बोर्ड मेंबर्स ने शेयरहोल्डर्स के लिए हर शेयर पर ₹69 का भारी डिविडेंड देने का एलान किया है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 जून 2025 है।