Marico Q4 Results : आय में 20 % की वृद्धि , डिविडेंड का भी ऐलान || Marico Q4 Results and Dividend

Marico Q4 Results : बाजार बंद होने के बाद बीएसई100 में शामिल इस कम्पनी ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं।  
Marico Q4 Results

मरिको कम्पनी के शेयर प्राइस में आज यानी शुक्रवार के दिन ₹708 पर खुला और बाजार बंद होते होते लगभग 1.68 प्रतिशत के गिरावट के साथ ₹698 पर बंद हुआ है।

Marico Q4 Results Today

आज कम्पनी ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। यह नतीजे भारतीय शेयर बाजार बंद होने के बाद पेश किये गए। इस रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी का प्रॉफिट समाप्त तिमाही में 345 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में यह 320 करोड़ रुपए था। यानी इसमें साल दर साल के आधार पर करीब 8 प्रतिशत की वृद्धि आयी है।

बात करें अगर कम्पनी के आय की तो इस तिमाही के दौरान कम्पनी का आय  2,730 करोड़ रहा जबकि एक साल पहले इस तिमाही में यह 2,278 करोड़ था यानी इसमें साल दर साल के आधार पर 19.8 प्रतिशत का जम्प रहा।

वहीं एबिटडा मार्जिन में गिरावट रही है। तिमाही के दौरान मार्जिन 16.8 प्रतिशत रहा है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में मार्जिन 19.4 प्रतिशत था।

कम्पनी ने नतीजों के साथ अपने शेयर होल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी एलान किया है। कंपनी ने बताया कि बोर्ड मेंबर्स ने बीते वित्त वर्ष के लिए 7 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top