Cyient DLM Q4 Result : नेट प्रॉफिट में 37% का जम्प , इनकम में भी 18 प्रतिशत की वृद्धि

Cyient DLM Q4 Result  : बीते दिन Cyient DLM ने Q4 यानी मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। रिजल्ट के कारण आज कम्पनी के शेयर प्राइस में एक्शन दिख सकता है। ..
Cyient DLM Q4 Result hindi

Cyient DLM Q4 Result in Hindi

बीते मंगलवार के दिन Cyient DLM ने Q4 यानी मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। इस तिमाही के आँकड़े शानदार रहे हैं। कम्पनी ने बताया इस मार्च तिमाही में कम्पनी का सेल यानि ऑपरेशन फ्रॉम रेवेन्यू 428 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 361 करोड़ था यानि रेवेन्यू के मामले में साल दर साल के आधार पर कम्पनी ने लगभग 18 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाई है।

बात करें अगर नेट प्रॉफिट की तो कम्पनी का नेट प्रॉफिट इस तिमाही रिजल्ट में 31 करोड़ बताया गया है जबकि पिछले साल सामान तिमाही में यह 22.7 करोड़ था यानी कम्पनी का ग्रोथ प्रॉफिट के मामले में 36.7 प्रतिशत है।

वहीं कम्पनी के एबिट्डा साल दर साल के आधार पर 51.2 प्रतिशत की वृद्धि है और यह 37.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 57.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। कंपनी के मार्जिन 13.4 प्रतिशत पर रहे हैं जबकि एक साल पहले यह 10.5 प्रतिशत थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top