Hexaware Technologies IPO : 17 फरवरी 2025 को हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में आवेदन करने वालों को शेयर अलॉट होने जा रहे हैं। अगर आपने इस आईपीओ के लिए आवेदन किया है तो आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Bse की वेबसाइट से Hexaware Technologies IPO Allotment चेक
अगर आप आईपीओ के अल्लोत्मेंट को bse के माध्यम से जानना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा।
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Hexaware Technologies डालना होगा।
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा।
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी।
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
रजिस्ट्रार की वेबसाइट से Hexaware Technologies IPO Allotment चेक
KFin Technologies Limited इस इश्यू की रजिस्ट्रार है। इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा।
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 1: केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (https://ris.kfintech.com/ipostatus/) की वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2 : दी गई पांच लिंक में से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: सेलेक्ट आईपीओ के ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम चुने।
स्टेप 4 : पैन नंबर या एप्लिकेशन नंबर या डिमैट विवरण दर्ज करें।
स्टेप 5: Captcha दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस के बारे में जानें।