PSU की multibagger कंपनी NBCC को मिला 10000 करोड़ का आर्डर जिसके कारण गुरूवार को इस शेयर में उथल पुथल दिख सकती है |
बुद्धवार को NBCC ( INDIA ) LTD का स्टॉक प्राइस 2 % की गिरावट पर बंद हुई लेकिन बाजार बंद होने के बाद NBCC ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. कंपनी को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से 10000 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट डेवलप करने का मंजूरी मिली है | कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फ़ाइलिंग में कहा ” NBCC ( INDIA ) LTD ने आम्रपाली के मौजूदा प्रोजेक्ट के करीब 10000 करोड़ को आगे बढ़ाने के लिए unused और खरीदने योग्य FAR के विकास के लिए ग्रेटर नॉएडा ऑथोरिटी की तरफ से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है | ” कंपनी को कुल 5 प्रोजेक्ट को डेवेलप करने की मंजूरी मिली है |
किन 5 प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने की मंजूरी मिली है?
- Centurian Park, GH-05, Sector Tech Zone-IV, Greater Noida
- Leisure Park, GH-01, Tech Zone-IV, Greater Noida
- Leisure Valley, GH-02, Tech Zone-IV, Greater Noida
- Dream Valley, GH-09, Tech Zone-IV, Greater Noida
- Golf Homes, GH-02, Sector-4, Greater Noida
NBCC ( INDIA ) LTD का कारोबार
एनबीसीसी (NBCC) एक सार्वजनिक सेक्टर कंपनी है जो भारत सरकार के अधीन है। यह कंपनी भारत में इमारती और इंजीनियरिंग कार्यों के क्षेत्र में लीडर में से एक है। NBCC का मुख्य कार्य क्षेत्र इंजीनियरिंग, निर्माण, और अभिविकास सेवाएं हैं। यह सरकारी परियोजनाओं का निर्माण, परिरक्षण, और परिपालन कार्य करता है, साथ ही निजी और वाणिज्यिक परियोजनाओं में भी शामिल है। NBCC ने भारत में कई बड़े परियोजनाओं को संचालित किया है और अपने उच्च गुणवत्ता और समय पर निर्माण की भरोसेमंद बाजार रिप्युटेशन का आनंद उठाता है।
NBCC ( INDIA ) LTD Stock Price History
NBCC का शेयर 139 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 176 रुपए और Low 31 रुपए है. क्लोजिंग के आधार पर पिछले एक हफ्ते में साढ़े छह फीसदी की तेजी है. दो हफ्ते में 12 फीसदी टूटा है. एक महीने के आधार पर 37 फीसदी, इस साल अब तक 70 फीसदी, तीन महीने में 107 फीसदी, छह महीने में 195 फीसदी और एक साल में 320 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है |
डिस्क्लेमर
यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है | निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें |