IRCTC Q3 : दिसंबर तिमाही में 341 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले IRCTC का मुनाफा 14% बढ़ा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

IRCTC Q3 Results Today
कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ निवेशकों के लिए डिविडेंड का एलान किया है। कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 300 करोड़ से बढ़कर 341 करोड़ रुपये हो गया है। बात की जाय अगर रेवेन्यू की तो 1,116 करोड़ से बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का EBITDA 394 करोड़ से बढ़कर 417 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 35.3% से घटकर 34% रह गया है। हालांकि EBITDA मार्जिन में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
कम्पनी ने ने हर शेयर पर 3 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट के लिए 20 फरवरी 2025 रिकॉर्ड डेट फिक्स की है।