Upcoming Ipo in This Week : खुलेंगे 5 New IPO , 2 कंपनियां होंगी लिस्ट

upcoming ipo in this week :  कल से आरंभ होने वाले सप्ताह में लिस्ट होने वाली कंपनियों में से एक Dr Agarwals Healthcare मेनबोर्ड सेगमेंट की है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 5 फरवरी को BSE और NSE पर होगी। 4 फरवरी को Malpani Pipes के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करेंगे। 
Upcoming Ipo in This Week
Upcoming Ipo in This Week

Upcoming Ipo in This Week

भारतीय शेयर बाज़ार में कई पब्लिक ऑफर ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है, जिससे बाजार में पॉजिटिविटी बनी हुई है। अगले हफ्ते 5 आईपीओ इश्यू खुलने जा रहे हैं। इनमें चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, केन एंटरप्राइजेज लिमिटेड, एमविल हेल्थकेयर लिमिटेड, रेडीमिक्स कंस्ट्रक्शन मशीनरी लिमिटेड और एलिगेंज़ इंटीरियर्स लिमिटेड के आईपीओ शामिल हैं। आइये जानते हैं उनकी पूरी जानकारी ……

 Chamunda Electricals IPO

इस कम्पनी का आईपीओ इशू साइज 14.60 करोड़ रुपए है। कम्पनी का आईपीओ 4 फरबरी को खुल रहा है और क्लोजिंग 6 फरवरी को है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 47-50 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं लॉट साइज 3000 है। कम्पनी की लिस्टिंग 11 फरवरी को NSE SME कैटेगरी में होगी।

Amwill Healthcare IPO

healthcare सेक्टर की इस कम्पनी का इशू साइज ₹59.98 करोड़ है। आईपीओ का ओपनिंग 5 फरवरी और क्लोजिंग 7 फरवरी को है। कम्पनी द्वारा इस आईपीओ का प्राइस बैंड 105-111 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। शेयर की लिस्टिंग BSE SME पर 12 फ़रवरी को होगी।

Readymix Construction IPO

इस आईपीओ का इशू साइज 37.66 करोड़ रुपए का है। आईपीओ ओपनिंग 6 फरवरी और क्लोजिंग 10 फरवरी को है। प्राइस बैंड 121-123 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 1000 रखा गया है। शेयर NSE SME पर 13 फरवरी को लिस्ट होगी।

Eleganz Interiors IPO

कम्पनी का इशू साइज 78.07 करोड़ रुपए है। कम्पनी का आईपीओ ओपनिंग 7 फरवरी और क्लोजिंग 11 फरवरी को है। लॉट साइज 1000 है। प्राइस बैंड 123-130 रुपए प्रति शेयर निश्चित की गयी है। शेयर 14 फरवरी को sme केटेगरी में लिस्ट होगी।

Ken Enterprises IPO

इस कम्पनी का आईपीओ साइज 83.65 करोड़ रुपए है। कम्पनी का आईपीओ ओपनिंग डेट 5 फरवरी है। 7 फरवरी को कम्पनी के आईपीओ का क्लोजिंग है। कम्पनी द्वारा प्राइस बैंड 94 रुपए प्रति शेयर निर्धारित की गयी है। शेयर की लिस्टिंग 12 फरवरी को होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top