Stocks to Watch : शुक्रवार को भारतीय शेयर बाज़ार बंद होने के बाद कई कंपनियों को लेकर बड़े अपडेट आए हैं जिस कारण सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो इन कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।
Stocks to Watch on Monday

Jio Financial : इस फाइनेंसियल ईयर के तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 294.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 293.8 करोड़ रुपये से 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी है। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आय 6 फीसदी बढ़कर 438.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 413.6 करोड़ रुपये पर थी।

Hitachi Energy : कंपनी ने 4200 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. कंपनी इक्विटी शेयर या अन्य सिक्योरिटी जैसे इक्विटी शेयर में कन्वर्ट होने वाली सिक्योरिटी, वारंट, Partly कन्वर्टिबल डिबेंचर , नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए एक या एक से अधिक बार में पब्लिक इश्यू,राइट्स इश्यू प्रिफ्रेंशियल अलॉटमेंट, प्राइवेट प्लेटसमेंट, क्यूआईपी या फिर ऐसे ही किसी अन्य के जरिए रकम जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

Dixon Tech: शनिवार को दी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी की सब्सिडियरी ने KHY Electronic के साथ एक बाइंडिंग MoU साइन किया है। इस समझौते के तहत कंपनी 133 करोड़ रुपये में लैंड और एसेट खरीदेगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की सब्सिडियरी IsmartU India Private Limited ने 18 जनवरी, 2025 को KHY Electronic India Private Limited के साथ एक एमओयू पर साइन किया है।

DLF Ltd : रियल एस्टेट कंपनी ने जानकारी दी है कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने कंपनी की 7 सब्सिडियरी के DLF Southern Towns में मर्जर को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ पीठ ने 17 जनवरी 2025 के अपने आदेश के माध्यम से 7 पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरीज का DLF Southern Towns Private Limit के साथ विलय करने की योजना को मंजूरी दे दी है।