Tech Mahindra Q3 Results : तिमाही में टेक महिंद्रा के खर्च सालाना आधार पर 4 प्रतिशत कम होकर 12011.3 करोड़ रुपये पर आ गए, जो एक साल पहले 12514.8 करोड़ रुपये थे।

Tech Mahindra Q3 Results
कंपनी का कंसो मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही में हुए मुनाफे 510 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 983 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में करीब 93 फीसदी की बढ़त आई है। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 1250 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की कंसो आय भी सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही 13101 करोड़ रुपये से बढ़कर 13286 करोड़ रुपये हो गया है। सितंबर 2024 की तिमाही में कंपनी का कंसो आय 13285 करोड़ रुपये है।
कंपनी का EBIT बढ़कर 1,350 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछली तिमाही में 1,280.4 करोड़ रुपये पर था। कंपनी का EBIT मार्जिन तिमाही दर तिमाही 9.6 फीसदी बढ़कर 10.2 फीसदी पर आ गया है।