Dividend Stocks : ये 6 कंपनियां कर सकती हैं डिविडेंड पर एलान , बोर्ड बैठक की तारीख पर दे नज़र

कुछ दिनों में ये 6 कम्पनियाँ अपने तिमाही के नतीजे पेश करेंगी जिसके लिए वे बोर्ड बैठक होनी है साथ ही इन कम्पनी के बोर्ड dividend देने पर विचार करेंगे। इस कारण इन कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। 
Dividend Stocks news

इंडियन शेयर मार्केट में ये कंपनियां अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं इसके साथ ही कंपनियों ने एलान किया है कि उनका बोर्ड नतीजों के साथ अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार करेगा।

ये हैं 6 कम्पनीज जो कर सकती है Dividend का एलान

Page Industries

हाल में ही एक्सचेंज को भेजी रिपोर्ट में कहा कि बोर्ड की बैठक 5 फरवरी 2025 को होगी। इस बैठक में नतीजों के साथ साथ तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार होगा। अगर डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो डिविडेंड के लिए 13 फरवरी 2025 रिकॉर्ड डेट होगी।

CAMS

रिपोर्ट में दी गयी जानकारी में कम्पनी द्वारा कहा है कि उसके बोर्ड की बैठक 29 जनवरी को होनी है। इस बैठक में तिमाही के नतीजों के साथ साथ अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जा सकता है। अगर बोर्ड Dividend का एलान करता है तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी  2025 होगी।

Emami

पिछले महीने कम्पनी ने बताया की बोर्ड की बैठक 27 जनवरी को होनी है। जिसमें कंपनी के तिमाही नतीजे पेश होंगे और अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जा सकता है। कम्पनी द्वारा अगर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया जाता है तो उसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 फरवरी 2025 होगी।

Persistent Systems

इसी हफ्ते जानकारी दी कि कंपनी की बोर्ड बैठक 22 जनवरी को होनी है जिसमें बोर्ड अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

Godrej Consumer Products

कंपनी ने इसी हफ्ते जानकारी दी है कि उसके बोर्ड की बैठक 24 जनवरी को होनी है। इसमें कंपनी नतीजे पेश करेगी और साथ ही अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। अगर अंतरिम डिविडेंड का एलान होता है तो रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी 2025 होगा।

Manba Finance

 कम्पनी द्वारा पिछले महीने जानकारी दी गयी थी कि उसके बोर्ड की बैठक 27 जनवरी 2025 को होनी है इसमें कंपनी अपने नतीजो का एलान करेगी वहीं अंतरिम डिविडेंड पर फैसला किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक अगर Dividend का एलान होता है तो रिकॉर्ड डेट 5 फरवरी 2025 होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top