Ex Date : अगले हफ्ते इन कंपनियों का एक्स डेट रहेगी 15 जनवरी से 17 जनवरी के बीच , रखें नज़र

Ex Date : अगले हफ्ते यानि 13 से 17 जनवरी के बीच इन कंपनियों की एक्स डेट पड़ने जा रही है. इसमें से 2 ने बोनस, 4 ने स्प्लिट और 4 ने डिविडेंड का एलान किया है. इन 7 कंपनियों के कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा उठाने का मौका अभी भी बना हुआ है.
Ex Date

भारतीय शेयर बाजार में,अगले हफ्ते कई कंपनियों के स्टॉक प्राइस में एक्शन देखने को मिल सकता है. इनमें से कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं. वहीं कई अन्य कंपनियों की अहम बोर्ड बैठक है. इसके साथ ही कुछ अन्य कंपनियों की एक्स डेट भी पड़ने वाली है.

Ex Split Date

stock split news

 Regis industries, Arunjyoti Bio, Jai Balaji की एक्स स्प्लिट डेट अगले हफ्ते है. तीनों कंपनियों की एक्स स्प्लिट डेट 16 और 17 जनवरी को पड़ रही हैं. Jai Balaji 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 शेयरों में बांटने जा रही है. वहीं बची दो कंपनियां 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 शेयरों में बांटेंगी.

Ex Date For Bonus

BONUS SHARE

 Kitex Garments ने एक शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का एलान किया है. वहीं Sattva Sukun Lifecare ने 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर देने का एलान किया है. दोनों कंपनियों की Ex Date 17 जनवरी है.

Ex Date For Dividend

Dividend Stocks news
Ex Date For Dividend

अगले हफ्ते CESC, TCS, PCBL और Vantage Knowledge के डिविडेंड की एक्स डेट पड़ रही है. सीईएससी ने अपने निवेशकों को 4.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है. टीसीएस ने 66 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. Vantage  ने निवेशकों को 0.1 रुपये का डिविडेंड देने का एलान किया है. पीसीबीएल ने 5.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है. इन चारों कंपनियों की एक्स डेट 16 और 17 जनवरी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top