7 best large cap share : अगर आप अभी तक ये सोच रहे हो कि स्टॉक मार्केट तो बहुत भाग चुका है जब स्टॉक मार्केट क्रैश होगा तब मई इन्वेस्ट करूँगा तो आप सोचते रहोगे और मार्किट और ऊपर चल जायेगा तब आप खुद को रिग्रेट करोगे की मैंने मिस कर दिया। लेकिन जो स्मार्ट इन्वेस्टर होते हैं वो हर वक़्त अपने नॉलेज और अनुभव का फयदा उठाते हैं मार्केट क्रैश के बीच भी और मार्किट ऊपर हो तब भी।
ऐसे ही अभी अधिकतर शेयर आपको आल टाइम हाई पर मिलेगा लेकिन अभी भी कुछ ऐसे स्टॉक हैं जो अभी भी बाइंग रेंज के आसपास है जो आपको लॉन्ग टर्म में अच्छी खासी वेल्थ क्रिएट करके देगा । इस पोस्ट के जरिये हम आपको 7 best large cap share के बारे में बताने वाले हैं।
बिगिनर्स इन्वेस्टर्स को ब्लू चिप शेयर यानि लार्ज कैप स्टॉक्स में क्यों निवेश करना चाहिए ?
अक्सर सभी सोचते हैं कि क्यों न हम शुरुआती दौर में ही स्माल कैप या मिड कैप स्टॉक कर दें क्यूंकि सभी जानते हैं कि लार्ज कैप स्टॉक्स स्लो रेट से ग्रो करते हैं तो हम भी क्यों न स्माल कैप या मिड कैप ही निवेश कर दे क्युकी स्माल कैप या मिड कैप तो काफी हाई रेट से ग्रो होते हैं लेकिन यहीं पर बिगिनर्स इन्वेस्टर गलती करते हैं।
क्यूंकि उन्हें ये नहीं पता होता कि स्माल कैप हो या मिड कैप ये काफी वोलेटाइल होते हैं जितने हाई रेट से चढ़ते हैं उतने ही हाई रेट से वे गिरते भी हैं। लेकिन वहीं ये फ़ण्डामेंटली स्ट्रांग कम्पनी जो लार्ज कैप होते हैं वे भले ही स्लो रेट से ग्रो करें लेकिन गिरते भी कम रेट से ही हैं। इसी कारण से हमारे अनुसार जिन्हे कम नॉलेज है , कम अनुभव है , जो बाजार में इनवेस्टेड रहने के साथ साथ अपनी नॉलेज और अनुभव को बढ़ाने हेतु समय देना चाहते हैं उन्हें लॉन्ग टर्म के लिए ब्लू चिप स्टॉक्स यानि लार्ज कैप स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना चाहिए।
और उन्ही लोगों के लिए हम आपको आज 7 best large cap share के बारे में बताने वाले हैं।
Table of Contents
7 best large cap share #1
इस लिस्ट में #1 पर है HDFC Bank । अभी कुछ दिनों से यह शेयर में सेलिंग प्रेसर देखने को मिला है लेकिन अभी जो लॉन्ग टर्म के लिए कोई शेयर देखना कहते हैं उनके लिए यह शेयर अभी बेस्ट प्राइस पर उपलब्ध है। कम्पनी का शेयर प्राइस अभी आल टाइम हाई से 16 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है।
7 best large cap share #2
इस लिस्ट में नंबर 2 पर है marico , जी हाँ अभी कम्पनी में एक्सटर्नल इशू होने के कारण कम्पनी का शेयर प्राइस अपने आल टाइम हाई से लगभग 17.50 % निचे ट्रेड कर रहा है लेकिन यह कम्पनी भी लॉन्ग टर्म के लिए काफी अच्छी मानी जाती है।
7 best large cap share #3
डाबर इंडिया भी अभी बाइंग जोन के आसपास है अगर कोई इसमें लम्बी अवधि के लिए निवेश करना चाहे तो इस स्टॉक को भी आप देख सकते हो।
7 best large cap share #4
ब्रिटिश एरा की कम्पनी hindustan uniliver का शेयर प्राइस भी अभी बाइंग जोन के आस पास है। इस कम्पनी में निवेश करने पर आपको डिविडेंड भी अच्छी खासी मिल सकती है।
7 best large cap share #5
पेंट सेक्टर की लीडिंग कम्पनी asian paints पर भी कॉम्पिटिशन को लेकर अभी इसपर सब berrish बने हैं लेकिन यह कम्पनी लॉन्ग टर्म के लिए बहुत अच्छे प्राइस पर मिल रही है।
7 best large cap share #6
इंडिया में आईटी की लीडिंग कम्पनी में एक INFOSYS जो अभी मोमेंटम के साथ ऊपर जा रही है वो भी अपने minor सपोर्ट पर उपलब्ध है।
7 best large cap share #7
अभी rbi के सख्त क़दमों के चलते सभी फिनटेक कंपनी के स्टॉक्स आपको नीचे दिखेंगे लेकिन अभी सबसे अच्छा मौका कोई दे रही है बाइंग करने के लिए तो वो है SBI CARD अभी कम्पनी का शेयर प्राइस आल टाइम हाई से 40 % नीचे ट्रेड कर रहा है।
डिस्क्लेमर : यह पोस्ट केवल शिक्षा और ज्ञान के उद्देश्य से है। कोई भी निर्णय लेने से पहले कृपया एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें या अपना स्वयं का शोध करें। हम किसी भी वित्तीय लाभ के साथ-साथ नुकसान के लिए भी जिम्मेदार नहीं होंगे। हम सेबी पंजीकृत नहीं हैं. शेयर बाज़ार बाजार जोखिम के अधीन है।